Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।

आज 5 जुन विश्व पर्यावरण दिवस वन परिक्षेत्र के डी एफ ओ सर श्री पंकज राजपूत के आदेश से एस डी ओ सर श्री अनिल भास्करन और रेंजर अधिकारी श्री प्रत्युष तांडे के अगुवाई में सभी  अधिकारी, कर्मचारियों व सभी सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सरायपाली में विशाल जुलूस निकाला गया प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया प्रकृति के प्रति औंर प्रदुषित होने से बचाने के लिए प्रकुतिक संसाधनो के दोहन और मानव जीवन शैली के लिए इनका गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है दूषित पर्यावरण घटकों को प्रभावित करता है जो जीवन जीने के लिए आवश्यक है ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रकृति और पर्यावरण का महत्व लोगों को समझाने के उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

भारत समेत पूरे विश्व में प्रदुषण तेजी से फैल रहा है बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकुति खतरे में है प्रकृति जीवन जिने के लिए किसी भी जिव को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा प्रकृति को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस शुरू किया गया।


Spread the love