
छत्तीसगढ़ न्यूज 36 /बागबाहरा।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के शपथ ग्रहण समारोह आठगंवा परिक्षेत्र बागबाहरा के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महिला मोर्चा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील छतीसगढ़ सतनामी समाज में सामाजिक भावना से उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में श्रीमती कुमारी भास्कर जी को मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भातपहरी एस. आर. बंजारे एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा मोमेंटो व गमछा से सम्मानित किया गया।