Spread the love

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म का सुटिंग

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक जोरदार छत्तीसगढ़ी फिल्म की सुटिंग हो रही है, क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यहां इस अंचल में पहली बार किसी फिल्म सुटिंग हो रही है।
इस फिल्म को कहानी और संगीत देने वाले मोहन चौहान है जो की बहुत सालों से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के कहानीकार एवं संगीतकार मोहन चौहान का कहना है कि इस फिल्म में नये कलाकारों को मौका दिया है और साथ ही साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी कलाकारों को लिया गया है। आगे मोहन चौहान ने कहा कि ये अपने फिल्म के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश देना चाहते हैं, और यह एक पारिवारिक सह समाजिक फिल्म है जो की बाल विवाह को लेकर बनाया जा रहा है, कुछ लोग ईर्ष्यावश फिल्म को बनने नहीं दे रहे थे जिस कारण लगभग 7,8, साल से यह फिल्म रुकी हुई थी।
लेकिन कहा जाता है न सत्य लड़खड़ा सकता है पर पराजित नहीं हो सकता यह फिल्म एल एन के फिल्म्स प्रोडक्शन (LNK Film Production) के बैनर तले बन रही है
और इस छत्तीसगढ़ी फिल्म का नाम टूट गे मया के पांखी है जो की बहुत ही जल्द आप सभी के बीच आने वाली है


Spread the love