
छत्तीसगढ़ news 36
बसना ब्लाक ग्राम पंचायत खोगसा में स्वास्थ्य विभाग में निस्वार्थ भाव से सेवा मितानिन ने नारी शक्ति एवं आज विश्व महिला दिवस पर सभी ने मिलकर जुलकर नारी शक्ति एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई जानकारी शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में मितानिन को कुछ कुछ लोगों से अनेक प्रकार के शब्दों को सुनने पड़ते हैं फिर भी मितानिन अपने कार्य में हमेशा तत्पर है जबकि दूसरे विभागों को वेतन-भत्ता दिया जाता है लेकिन मेहनत का पैसा भी सही समय पर नहीं मिलता और सबसे ज्यादा काम मितानिन को बिना सुरक्षा व्यवस्था के मरीजों का बलगम, कुष्ठ रोगी, मलेरिया रोगी, एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को सहयोग करना दिन रात में भी डिवटी करना है डाक्टरों से ज्यादा डिवटी और मजदूर के जैसे पैसे नहीं मिलते शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित है मितानिन को जरुरत सामग्री उपलब्ध करना चाहिए ताकि मितानिन स्वस्थ रहें और अपने गांव में सभी कार्यों में हमेशा तत्पर रहेंगे।