Spread the love

मकरध्वज प्रधान

गरियाबंद – गरियाबंद भाजपा संगठन को नया जिला अध्यक्ष मिल गया हैं। महामंत्री अनिल चंद्राकर भाजपा के नए जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव अधिकारी ने श्रीचंद सुंदरानी ने जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश ने तय किया था चुनाव आम सहमति और राय शुमारी से संपन्न हो। 21 दावेदार के नाम आए थे जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी से चर्चा कर पांच नामों का पैनल जिले से राजधानी और फिर दिल्ली भेजा। जहां से एक नाम राय होकर आया है। जिसकी आज घोषणा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा की पार्टी ने बीते एक साल अच्छा काम किया है। विधानसभा और लोकसभा में जीत मिली। अब निकाय चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करना है।

इसके पहले पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि पार्टी ने मुझे पांच साल के लिए सेवा का अवसर दिया। मैंने पूरे निष्ठा और कर्तव्य के साथ पार्टी संगठन के लिए कार्य किया। बीते पांच साल में पार्टी कार्यक्रमों में मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैने सभी साथ लेकर चलने का प्रयास किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी हर मोर्चे में साथ दिया। प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश और कार्यक्रमों को जमीन स्तर तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा की काम करने वाले योग्य कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की कोशिश की है। आगे भी पार्टी स्थान दे ऐसी कामना


Spread the love