Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
सरायपाली विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्राभांठा में पावन वर्ष 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के स्वागत के उपलक्ष्य में श्री राघव मानस परिवार द्वारा रात्रिकालीन राम चरित मानस कथा का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न मानस परिवारों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति से श्रोताओं को श्रीराम कथा का रसपान कराया।
इस भव्य आयोजन में श्री राघव मानस परिवार दर्राभांठा के साथ शारदा मानस परिवार नवागढ़,कंवरपाली से घनश्याम पटेल उनकी टीम,पठारीपाली से वरुण विश्वकर्मा उनकी टीम,बिरकोल से मोतीचरण,रधाऊ चौहान,नरेश चौधरी,संतलाल निषाद उनकी टीम,झारपडीह से खिरबाई उनकी टीम तथा कोसमपाली से शंभुलाल चौहान उनकी टीम ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से कथा को जीवंत बना दिया।
पूरे आयोजन में भक्ति और आध्यात्म का अनुपम संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने राम चरित मानस के दिव्य प्रसंगों का रसपान कर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह और भक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया।
श्री राघव मानस परिवार के इस आयोजन को क्षेत्रीय समाज में भक्ति और समर्पण का एक सुंदर उदाहरण माना जा रहा है।
इस आयोजन के अंत में सभी मानस परिवारों और उनकी टीमों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।


Spread the love