
मकरध्वज प्रधान गरियाबंद
अमलीपदर में सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत कुराल पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में माता लक्ष्मी के साथ-साथ कुम्भार समाज द्वारा पूजित भगवान रत्नेश्वरी और रुद्रपाल का मूर्ति स्थापना के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले चक की पूजा भी की गई। इस कार्यक्रम का कर्ता जनसिंह चक्रधारी और उनकी धर्मपत्नी देवकी चक्रधारी रहे । कुम्भार समाज के अध्यक्ष वरुण चक्रधारी , प्रेम चक्रधारी, टीकम चक्रधारी , भीम चक्रधारी और लक्ष्मण चक्रधारी की योगदान खास रहा । इस पारंपरिक आयोजन में क्षेत्र के अन्य समाजों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पूजा के मुख्य दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस वर्ष बिंद्रा नवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव भी इस पूजा में शामिल हुए। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर ग्रामवासियों के साथ इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बने। उनके साथ-साथ ग्राम के सरपंच सेवन पुजारी बीडीसी और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक निर्भय सिंह ठाकुर श्रवण सतपथी, पंकज माझी,मुकेश साहू, निवृति दाऊ भी मौजूद रहे

पूजा के बाद ग्रामवासियों और बाहर से आए श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी संदेश दिया।
ग्रामवासियों का कहना है कि यह पूजा उनकी संस्कृति और परंपरा की पहचान है, जिसे वे आने वाली पीढ़ियों को भी सौंपने का संकल्प रखते हैं। इस मौके पर विशेष लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसने इस महोत्सव को और भी खास बना दिया।