
होली मिलन समारोह दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर मे
होली मिलन समारोह का आयोजन
सरायपाली के शिशु मंदिर परिसर के टाउन हॉल में दुर्गा वाहिनी द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें सरायपाली प्रखंड की दुर्गा वाहिनी की बहनों के साथ अन्य महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में ब्रम्हकुमारी अहिल्या बहन, सीता सतपथी, शुभ्रा सरिता साहू मंजू साहू रामाकांतिदास मुकेश अग्रवाल, टंकेश्वर जायसवाल, निखिल कानून निखिल कानूनगो उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता चौधरी एवं गायत्री मिश्रा द्वारा किया गया वाहिनी के बहाने प्राची यादव अमित जी गुप्ता मुस्कान गुप्ता आरती गोस्वामी इन सब ने कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में पूजा अर्चना विजय गीत मंत्र आदि का जब हुआ दुर्गा वाहिनी के विंग द्वारा शौर्य प्रदर्शन तलवार करतब के रूप में किया गया दुर्गा वाहिनी में दो विशिष्ट महिलाओं सुब्रत सेवा एवं सुरेंद्र नायक की प्रविष्टि श्रीफल तथा तलवार के साथ पगड़ी पहनकर की गई दुर्गा वाहिनी में प्रवेश पक्ष उद्बोधन में सुब्रत सी दीदी ने दीदी ने कहा कि एक सशक्त नारी संगठन को तैयार करने का मेरा जो सपना रहा वह आज पूर्ण हुआ। संघ के नगर संचालक मुकेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सशक्तिकरण के लिए डटकर खड़े रहे एवं समाज की बुराइयों को दूर करने के हर कोशिश करें अपने अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहे। उसके पश्चात दुर्गा वाहिनियों की होली मिलन समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम फूलों की हेली खेली गई इसके पश्चात गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी गई बड़े उत्साह के साथ होली तोले ढोल बजा के साथ खेला गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग दल के भाइयों का पूर्ण सहयोग रहा।